हिमाचल प्रदेश के चंबा में 5.3 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किये गये

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली/चंडीगढ़: चार अप्रैल (.ए ) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किये गये।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया।

उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ सेकेंड तक हल्के झटके महसूस किए गए।

चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया।’’

FacebookTwitterWhatsapp