होटल में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


चंडीगढ़,11मार्च (ए) । पंजाब में बठिंडा की थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने रमेश कुमार की शिकायत पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक होटल में छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त होटल में जिस्मफरोशी की धंधा चलता है। पुलिस ने आरोपियों खुशविंद्र सिंह, सुखविंद्र, नवजोत सिंह व अर्शदिप सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि होटल मालिक मोहित गर्ग, मनप्रीत सिंह व धर्मपाल मौके पर पुलिस के हाथ नहीं आ सके। शिकायतकर्त्ता रमेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसके पास एक लड़की का फोन आया था कि कुछ लड़के उसे रात को उक्त होटल में ले गए व उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी की जिसके बाद जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ।

Facebook
Twitter
Whatsapp