होटल से बंदूक और छह गोलियां बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

इरोड (तमिलनाडु): 26 सितंबर (ए) तमिलनाडु के इरोड जिले में एक होटल के बंद कमरे से 50 साल पुरानी एससीबीएल बंदूक और छह गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात सत्यमंगलम मुख्य सड़क पर स्थित होटल पर छापा मारा। उन्होंने सभी कमरों की तलाशी ली और एक बंद कमरे को खोलने पर उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी, पुरानी, सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) बंदूक और तकिये के नीचे रखीं छह गोलियां मिलीं। यह कमरा एक उत्तर भारतीय ने बुक कराया था।पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि उस व्यक्ति ने 22 सितंबर को कमरा बुक कराया था और बुधवार दोपहर को वह वहां से चला गया था। उसकी तलाश जारी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp