जयपुर: पांच अगस्त (ए)
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अजय कटारिया नई दिल्ली स्थित राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) बटालियन में तैनात है। वह जयपुर जिले के फुलेरा का रहने वाला है।श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान हमलावर अजय कैब में आया और एसएलआर राइफल से करीब सात राउंड फायर कर दिए। इससे शंकर लाल की मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गया और उसने फुलेरा थाने में समर्पण कर दिया। सिंघल के अनुसार आरोपी ने श्रम निरीक्षक शंकर बलाई पर उस समय गोली चलाई जब वह सुबह की सैर करके अपने घर लौट रहे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया, ‘आरोपी ने बाद में अपने हथियार के साथ फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।’
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शंकर बलाई ने अजय की सगाई एक कांस्टेबल युवती से कराने में भूमिका निभाई थी। वह युवती जयपुर में तैनात है। लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिश्ता टूट गया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘रिश्ता टूटने के बाद, महिला कथित तौर पर अजय को जेल भेजने की धमकी देती रही। अजय ने आरोप लगाया है कि महिला शंकर बलाई के इशारे पर उसे परेशान कर रही थी, इसलिए उसने उसे जान से मारने का फैसला किया।’
पुलिस ने घटनास्थल से दस गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से मृतक को कितनी गोलियां लगीं ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा।