Site icon Asian News Service

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले

Spread the love


लखनऊ, 02 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 10 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। तबादले के इस क्रम में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार को हटाकर औद्योगिक विकास विभाग भेजा गया है। माना जा रहा है कि विभागीय मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनकी न बनने की वजह से इनका विभाग बदला गया है। हालांकि उन्हें महत्वपूर्ण विभाग औद्योगिक विकास विभाग व आईटी एवं इलेक्ट्रानिक का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटा दिया गया है। संजीव मित्तल के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं कि वे वित्तीय प्रस्तावों पर अडंगा लगा रहे थे। इन्हें राज्य कर यानी वाणिज्य कर विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
राजेंद्र कुमार तिवारी मुख्य सचिवऔद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभारअरविंद कुमर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत अध्यक्ष यूपी पावर कार्पोरेशन लि.अध्यक्ष जल विद्युत निगम।अध्यक्ष राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग और आईटी एवं इलेक्ट्रानिकआलोक कुमार सिन्हाऔद्योगिक विकास आयुक्त अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर व मनोरंजन कर का प्रभार हटा।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एम देवराज को स्थानांतरित करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के पद पर तैनाती दी गई है. अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल को अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग एस राधा चौहान को अपर मुख्य सचिव वित्त आयुक्त व संस्थागत वित्त विभाग के साथ वाह्य सहायतित परियोजना विभाग व महिला कल्याण विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का प्रभार दिया गया है. Also Read – वकीलों के लिये खुशखबरी…आज से अदालतों में शुरू होगी फिजिकल सुनवाई प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ रजनीश दुबे को अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग व राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के पद पर तैनाती दी गई है. इसके अलावा प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग एवं नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग दीपक कुमार से प्रमुख सचिव नगरीय विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार तृतीय को मुख्यमंत्री के सचिव के अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

https://jantaserishta.com/national/new-posting-of-10-ias-officers-state-government-issued-order-779903


 

Exit mobile version