Site icon Asian News Service

यूपी में 10 IPS अफसरों का तबादला

Spread the love


लखनऊ, 10 जून (ए)। यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को फिर कई आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं। इस बार आईपीएस वैभव कृष्ण को भी तैनाती दी गई है। वह नोएडा में हनी ट्रैप मामले के बाद से साइड लाइन चल रहे थे। वह एसपी (सुरक्षा मुख्यालय) पद पर भेजे गए हैं। विश्वजीत महापात्र डीजी (सिविल डिफेंस) बनाए गए हैं, वहीं सतीश माथुर को एडीजी (रूल्स मैनुअल्स) के तौर पर नियुक्ति मिली है। 
डीआईजी स्थापना और कानून व्यवस्था का काम देख रहे धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी ट्रैफिक पुलिस  बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अलंकृता सिंह को एसपी 1090 की जिम्‍मेदारी दी गई है।  इनके अलावा वैभव कृष्ण को एसपी सुरक्षा मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है, वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए अखिलेश चौरसिया 11वीं पीएसी सीतापुर के सेनानायक होंगे। इसी तरह सुनील सिंह 10वीं पीएसी बाराबंकी के सेनानायक, मोहम्मद इमरान बने एसपी रेलवे झांसी, एन रविंदर बने एडीजी विजिलेंस और सुनील गुप्ता डीआईजी सुरक्षा वाईटल इंस्टालेशन बनाए गए हैं। 
यह है पूरी सूची : 

Exit mobile version