Site icon Asian News Service

ऑक्सीजन आपूर्ति कम होने से सरकारी अस्पताल में कोरोना के 11 मरीजों की मौत

Spread the love


चित्तूर, 11मई (ए)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रुइया सरकारी अस्पताल में सोमवार देर रात ऑक्सीजन सप्लाई में प्रेशर की कमी होने से 11 मरीजों की मौत हो गई। चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने यह जानकारी दी। सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई। चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई।हरि नारायणन ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है। इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके। लगभग 30 डॉक्टरों को मरीजों की देखरेख करने के लिए तुरंत आईसीयू में भेजा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। 
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए। जगन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

Exit mobile version