लखनऊ,21 मई (ए)। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात कई जिलों के
सिद्धार्थनगर के सीडीओ जयेंद्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अयोध्या का नगर आयुक्त बनाया गया। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर का सीडीओ, विशेष सचिव संस्कृति विभाग व निदेशक धर्मार्थ कार्य रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन, विदेश व्यापार, कृषि शिक्षा व अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) ज्ञानेंद्र सिंह को पीलीभीत का डीएम नियुक्त किया गया, जबकि पीलीभीत के डीएम संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग व निदेशक धर्मार्थ कार्य बनाया गया। अपूर्वा दुबे, उपाध्यक्ष अलीगढ़ विप्रा को निदेशक सूडा, सीडीओ बुलंदशहर कुलदीप मीणा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विप्रा, मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट निशा को सीडीओ बुलंदशहर और निदेशक सूडा प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही 6 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए। वाराणसी के एडीएम (प्रोटोकॉल व कानून-व्यवस्था) प्रकाश चंद्र को एडीएम (न्यायिक) हाथरस, हाथरस के एडीएम (न्यायिक) शिव नारायण को एडीएम (न्यायिक) बागपत, गोरखपुर के एडीएम (वित्त व राजस्व) विनीत कुमार सिंह को एडीएम (नगर) गाजियाबाद, गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को एडीएम (वित्त व राजस्व) गोरखपुर, संतकबीरनगर के एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर और लखनऊ के सहायक नगर आयुक्त अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया।