Site icon Asian News Service

14 IAS अफसरों का तबादला,सरकार ने जारी किया आदेश

Spread the love

पटना,28 अप्रैल (ए)। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसमें 9 अफसरों का तबादला भी इसमें शामिल है। मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त बदले गए हैं जबकि पूर्णिया में नए प्रमंडलीय की तैनाती हुई है। डीडीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे चार आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग शहरों के नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक श्रम संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. वंदना किनी का तबादला बिहार राज्य योजना पर्षद में मुख्य परामर्शी के पद पर किया गया है। वहीं राजस्व परिषद के अध्यक्ष-सह-सदस्य संजीव सिन्हा को मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तिरहतु, मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मिहिर कुमार सिंह का तबादला प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग के पद पर किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी का स्थानांतरण करते हुए उन्हें श्रम संसाधन विभाग का विभाग प्रधान सचिव बनाया गया है। उनके पास बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार पहले की तरह बना रहेगा। वहीं इस बदलाव के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरूगन डी इस विभाग के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बी राजेन्दर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वह विभाग के अधीन जन-शिकायत के प्रधान सचिव के साथ बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। फिलहाल व अवकाश पर हैं और लौटने के बाद पद्भार ग्रहण करेंगे। अभी तक इन पदों को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभाल रहे चैतन्य प्रसाद अब इससे मुक्त होंगे। पशु एवं मस्त्य संसाधान विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल का तबादला गन्ना उद्योग विभाग के सचिव के पद पर किया गया है। कृषि सचिव एन सरवन कुमार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग के सचिव गोरखनाथ अब पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त होंगे। उनके पास कोसी के प्रमंडलीय आयुक्त का भी प्रभार रहेगा। वर्ष 2017 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जमुई के डीडीसी आरिफ अहसन को पूर्णिया, कैमूर के डीडीसी कुमार गौरव को दरभंगा, बक्सर के डीडीसी योगेश कुमार सागर को भागलपुर और खगड़िया की डीडीसी अभिलाषा शर्मा को गया का नगर आयुक्त बनाया गया है।

Exit mobile version