17 वर्षीय लड़की से बलात्कार, नवी मुंबई पुलिस ने किया मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे, आठ अक्टूबर (ए) नवी मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की के साथ कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) एवं अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब लड़की नवी मुंबई के कौपर खैराने में अपने भाई से मिलने आई थी। वह एक अस्पताल गई थी जहां पता चला कि वह 34 सप्ताह की गर्भवती है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, नाबालिग उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के एक गांव की रहनेवाली है और एक व्यक्ति ने अप्रैल से पहले कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार किया था।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने मामले को आगे की जांच के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस के पास भेजा है।

FacebookTwitterWhatsapp