बालासोर (ओडिशा): 19 सितंबर (ए)
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि यह बरामदगी बृहस्पतिवार को बालासोर स्टेशन पर भद्रख-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन से की गई।रेलवे ने बताया कि जीवित कछुओं को बैग में रखा गया था।
दोनों व्यक्तियों और बरामद कछुओं को आरपीएफ चौकी लाया गया।
आरोपी व्यक्ति बालासोर जिले के रहने वाले हैं और उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए चांदीपुर वन्यजीव रेंज के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।