Site icon Asian News Service

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1908 नये संक्रमित मिले,इतने की हुई मौत

Spread the love


लखनऊ, 30 मई ( ए)। उत्तर प्रदेश में यह पहली बार है जब 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है। रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 1908 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 140 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 6713 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट गए हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो हमारे 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75% कम है। आज 1,908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5% रह गए हैं। उन्होंने कहा कि हर ज़िले में कुछ वैक्सीनेशन सेंटर अभिभावक स्पेशल के रूप में बनाए जा रहे हैं। इनपर केवल वे ही वैक्सीनेशन करा सकेंगे जिनके बच्चे 12 साल से छोटे हैं। इसमें स्लाट बुक तभी कराएं जब आपके बच्चे 12 साल से छोटे हों। वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चे का भी पहचान पत्र मांगा जाएगा।

Exit mobile version