उप्र में एडीजी के दौरे के बाद दो प्रभारी निरीक्षक सहित 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
Spread the love

कुशीनगर: 19 सितम्बर (ए)) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरपाही पाए जाने गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुथा अशोक जैन के निर्देश पर दो प्रभारी निरीक्षकों समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (पुलिस लाइन से संबद्ध) कर दिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एडीजी के बृहस्पतिवार देर रात निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने गोरखपुर लौटने के बाद कुशीनगर पुलिस प्रभारी को आदेश दिया कि तत्काल इन सभी पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन भेज दिया जाए।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र का तबादला प्रदेश के पुलिस मुख्यालय कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद देर शाम एडीजी जैन ने कुशीनगर जिले में फोरलेन के सभी थानों व चौकियों का निरीक्षण किया और तैनात पुलिसकर्मियों से पशु तस्करों के खिलाफ की गयी कार्रवाइयों की जानकारी ली थी।