Site icon Asian News Service

ऑक्सीजन रेग्युलेटर मशीन में छिपा कर लाया गया 33 लाख का सोना पकड़ा गया, यात्री गिरफ्तार

Spread the love


लखनऊ, 02 मार्च (ए)। यूपी में एयरपोर्ट कस्टम ने एयर इंडिया की शारजाह से लखनऊ आई उड़ान के यात्री के पास 33 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का सोना बरामद किया है। यात्री ने सोने को बेलन के आकार में गला कर ढाला। फिर उसको एचपी ऑक्सीजन रेग्युलेटर मशीन में छिपा दिया था। सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री उड़ान संख्या आईएक्स 1198 से आया था। यात्री के चेहरे पर घबराहट देखकर अधीक्षक एपी सिंह, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को शक हुआ। जब यात्री स्कैनर के सामने से गुजरने पर हड़बड़ाया तो दोनों अधीक्षकों ने इंस्पेकटर केसीएम त्रिपाठी, मुख्तार आलम और नीलम सिन्हा को इशारा किया। तुरंत निरीक्षकों ने यात्री को घेर कर अन्य से अलग कर पूछताछ शुरू की। यात्री ने जुर्म कबूल लिया। उसके पास से कुल 698 ग्राम सोना पकड़ा गया है।

Exit mobile version