Site icon Asian News Service

आबकारी विभाग में 4.70 करोड़ का घोटाला,सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित

Spread the love

भोपाल,26 अगस्त (ए)। मप्र के इंदौर में 4.70 करोड़ के चर्चित आबकारी घोटाला मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को निलंबित किया था। दरअसल ई-टेंडर के माध्यम से 2022-23 के लिए शराब ठेके दिए गए थे। उनमें एमआईजी समूह का ठेका लेने वाला ठेकेदार मोहन कुमार अपनी बकाया जमा राशि चुकाए बिना ही भाग गया था। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। राजस्व क्षति के मामले में सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा की गई लापरवाही और फर्जी एफडीआर की जांच नहीं करने को गंभीर त्रुटि बताया। जिसके चलते आज सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को निलंबन किया गया है।

Exit mobile version