Site icon Asian News Service

अवैध वसूली के आरोप में महिला दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Spread the love

पटना, 27 सितंबर (ए) पटना के बेउर थाने में तैनात एक महिला दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान डरा धमकाकर दो युवकों से 30 हजार रूपये की अवैध वसूली किए जाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।.

पुलिस अधीक्षक (मध्य) वैभव शर्मा ने 26 सितंबर की रात की इस घटना के बारे में बुधवार को बताया कि बेउर थाने के सिपारा पुल के पास बीती रात गश्त पार्टी ने दो लोगों को कांड में फंसाने की धमकी देते हुए उनसे 15-15 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाए।.उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने और घटना की पुष्टि होने पर इस संबंध में प्राथमीकि दर्ज करते हुए गश्ती दल में शामिल पांच लोगों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि गश्ती दल में एक पीएसआई, एक हवलदार दो गृह रक्षक और एक चालक शामिल थे ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जो ऑनलाइन लेन-देन हुआ है, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में बेउर थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या बेउर थाना अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी थी, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version