पश्चिमी तुर्किये में 6.1 तीव्रता का भूकंप, इमारतें ढहीं

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

अंकारा,28 अक्टूबर (ए)।पश्चिमी तुर्किये के सिंदिरगी शहर में सोमवार रात एक 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण कम से कम तीन इमारतें ढह गईं। अधिकारियों ने बताया कि ये इमारतें पहले आए भूकंप में पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी  ने बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे आया और इसका केंद्र बालिकेसिर प्रांत में जमीन से 5.99 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप के झटके इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीखाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गई।