अंकारा,28 अक्टूबर (ए)
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे आया और इसका केंद्र बालिकेसिर प्रांत में जमीन से 5.99 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप के झटके इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में भी महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गई।