पटना: छह नवंबर (ए)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 121 सीट पर मतदान संपन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3.75 करोड़ मतदाताओं में करीब 64.46 प्रतिशत (अनंतिम) ने मतदान किया।
उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 41,943 केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है।

वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान शेखपुरा (52.36 प्रतिशत), भोजपुर (53.24 प्रतिशत) और मुंगेर (54.90 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।इन आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में 55.02 प्रतिशत और नालंदा में 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सहरसा में (62.65), दरभंगा (58.38), सीवान (57.41), सारण (60.90), वैशाली (59.45), खगड़िया (60.65), लखीसराय (62.76) और बक्सर में 55.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा और कई स्थानों पर ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों से आंकड़े देर से मिलने के कारण अंतिम प्रतिशत में मामूली इजाफा संभव है।