Site icon Asian News Service

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 6411 नए मामले मिले, इतने लोगों की मौत

Spread the love

 
लखनऊ, 08 जनवरी (ए)। यूपी में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रही है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 20 हजार 496 कोविड सैंपलों की जांच की गई। इसमें गौतमबुद्धनगर में 1141, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636, वाराणसी में 337, आगरा में 271, मुरादाबाद में 236, मथुरा में 173, कानपुर नगर में 160, प्रयागराज में 126 कोरोना संक्रमण के मामलों सहित कुल 6411 नये मामले आये हैं। जबकि अलग-अलग जिलों में छह मौतें भी दर्ज की गई हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 18,551 हो गई है। 
प्रदेश में अब तक कुल 9,44,29,513 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 171 लोगों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में कुल छह मौत भी हुईं, जिसमें मेरठ में 02, आगरा में 01, गोरखपुर में 01, लखीमपुर खीरी और औरैया में 01-01 मौत दर्ज की गई। इससे पहले 23 जुलाई 2021 को प्रदेश में पांच मौतें हुई थीं। प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव मामलों में से 18,184 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

Exit mobile version