Site icon Asian News Service

70 करोड़ की नकली किताब छापने के मामले में भाजपा नेता संजीव गुप्ता पार्टी से निष्कासित

Spread the love


मेरठ, 22 अगस्त एएनएस। यूपी के मेरठ जिले में एनसीईआरटी की 70 करोड़ की नकली किताब छापने के मामले में पुलिस की कार्रवाई में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता का नाम सामने आने के बाद पार्टी ने शनिवार को सभी पदों से हटाते हुए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है।
शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी कार्रवाई में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता और उनके रिश्तेदार सचिन गुप्ता के प्रिंटिंग प्रेस में बड़ी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद की गई। शुक्रवार और शनिवार को पुलिस टीम मामले की जांच करती रही। शनिवार को संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता और अन्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने मामले को गंभीरता से लिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद पार्टी की छवि को ध्यान में रखकर तत्काल प्रभाव से सभी पदों से संजीव गुप्ता को हटा दिया। साथ ही पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की प्रतिष्ठा पहले है। ऐसे में किसी को बख्शे जाने का सवाल ही नहीं है।

Exit mobile version