Site icon Asian News Service

भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिले 8 ड्रोन, मचा हडकंप, सुरक्षाबल हुए अलर्ट

Spread the love

पटना,29 जून (ए) । जम्मू में एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश अलर्ट पर है। बिहार पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम भारत-नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किए। एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने कुंडवा चैनपुर पुलिस थाने को सौंप दिया। हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन इस्तेमाल किसलिए किया जाना था। वैसे इन दिनों शादियों और वीडियो शूट में ड्रोन का इस्तेमाल बड़ी तेजी से किया जा रहा है। यही वजह है कि ड्रोन की डिमांड भारत में बढ़ी है. इस तकनीकी का गलत इस्तेमाल दहशतगर्द कर रहे हैं।

Exit mobile version