Site icon Asian News Service

यूपी में सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत, 3 घायल

Spread the love


सिद्धार्थनगर, 22 मई (ए)। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास शनिवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में बारातियों से भरी बोलेरो घुस गई। जिसके चलते आठ बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों में सात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के व एक चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बारात शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के महुअवा गांव गई हुई थी। देर रात बारात से एक बोलेरो में ड्राइवर समेत 11 लोग वापस घर आ रहे थे। अभी वह जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि बोलेरो सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में घुस गई। इसमें महला गांव निवासी सचिन पाल(10) पुत्र कृपानाथ पाल, मुकेश पाल(35) पुत्र विभूती पाल, लाला पासवान(26), शिवसागर यादव(18) पुत्र प्रभु यादव, रवि पासवान(19) पुत्र राजाराम, पिंटू गुप्त (25)पुत्र शिवपूजन गुप्त, व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत की खबर है । जबकि महला गांव निवासी राम भरत पासवान उर्फ शिव(48) पुत्र तिलक राम पासवान, सुरेश उर्फ चीनक(40) पुत्र पून्नू लाल पासवान, विक्की पासवान(18) पुत्र अमर पासवान, शुभम(20) पुत्र कल्लू गौंड़ घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने राम भरत व सुरेश उर्फ चीनक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां रामभरत की मौत हो गई। वहीं विक्की व शुभम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version