Site icon Asian News Service

हैदराबाद से यूपी ले जाया जा रहा 80 लाख कैश जब्त,दो गिरफ़्तार

Spread the love

कोंडागांव ,23 जून (ए)। हैदराबाद से यूपी ले जाये जा रहे 80 लाख रुपये को छत्तीसगढ़ की कोंडागांव पुलिस ने जब्त किया है। रकम का कोई भी वैध दस्तावेज नही होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा है। गिरफ्तार दोनो आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। यह रकम हवाला के होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सुबह एमसीपी लगाई गई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध महिंद्रा टीयूव्ही क्रमांक यूपी 32, के एक्स,3158 कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इसे रोककर तलाशी ली पर तलाशी में पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। संदिग्ध वाहन की सूचना एसपी दिव्यांग पटेल समेत अधिकारियों को दी गई। इसके बाद फिर से कार की बारीकी से तलाशी ली गई, जिसमे कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त चेम्बर बना हुआ था। चेम्बर खुलवाने पर उसमे एक पीले कलर की बोरी मिली। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 500 रुपये के नोटो का बंडल मिला। गिनती करने पर कुल रकम 80 लाख निकली।वाहन चालक से पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को गुजरात निवासी होना व रकम को हैदराबाद से यूपी ले जाना बताया। उनके द्वारा रकम के सम्बंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया, जिसके चलते कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ थाना फरसगांव में 41-1-4/ 379 का इस्तगासा पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस सम्बंध में कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि एमसीपी के दौरान फरसगांव पुलिस पार्टी को संदिग्ध महिंद्रा वाहन मिला, जिसमे से 80 लाख रुपये जब्त हुए हैं। कार सवारों के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज जब्त रकम के बारे में नहीं पेश किया गया।

Exit mobile version