देश में कोरोना के आए 92 हजार नये मामले, मौत का आंकड़ा इतने पर पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


नई दिल्ली, 11 जून (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट रहे हैं किन्तु मौत के आंकड़ों ने झकझोर दिया है । पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 92 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या एक बार फिर 3403 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 91 हजार 702 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। आज जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में #COVID19 के 91,702 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हुई। 3,403 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है।

1,34,580 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,77,90,073 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है।

Facebook
Twitter
Whatsapp