Site icon Asian News Service

तूफान से पहले गुजरात के कच्छ में 3.5 तीव्रता का भूकंप

Spread the love

अहमदाबाद, 14 जून (ए) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम ऐसे समय 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जब क्षेत्र में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ तट की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।.

गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने कहा कि भूकंप कच्छ जिले के भचाऊ से पांच किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार शाम तक सौराष्ट्र, कच्छ और आसपास के पाकिस्तानी तटों से गुजरने तथा कच्छ में जखौ बंदरगाह से टकराने की संभावना है। कच्छ जिला “अत्यंत उच्च जोखिम” भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, और वहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। वर्ष 2001 का भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इससे कच्छ जिले में बड़ी संख्या में कस्बों और गांवों को व्यापक क्षति हुई थी, हजारों लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। 

Exit mobile version