शिमला: 18 मई (ए)।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब प्रकाश चंद अपने पोतों – छह वर्षीय तारू और आठ वर्षीय आरुष के साथ कपड़े धोने के लिए नहर पर गए थे और दोनों बच्चे पानी में उतरते ही डूबने लगे।उन्होंने बताया कि प्रकाश उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन वह खुद डूबने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए और उन्हें स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।