तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलटी, 22 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love

बहराइच (उप्र): सात अक्टूबर (ए)) बहराइच में लखीमपुर बहराइच मार्ग पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 22 यात्री घायल हो गये।

मोतीपुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय प्रताप यादव ने बताया कि श्रावस्ती जनपद के भिन्गा निवासी तीर्थयात्रियों से भरी एक बस बरेली स्थित मनौना धाम से दर्शन करके वापस भिन्गा की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह रास्ते में बहराइच जिले में लखीमपुर बहराइच मार्ग पर नैनिहा जंगल के निकट चालक ने सामने से आ रहे ट्रक से बस को बचाने का प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में लगभग 70 श्रद्धालु सवार थे. बस में सवार लगभग 22 श्रद्धालु घायल हो गये. सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय की पुलिस बल मौके पर पहुंची तो पाया गया कि श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आयी थीं. जिनको इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मिहींपुरवा मोतीपुर में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया.  प्राथमिक उपचार के बाद सभी श्रद्धालुओं को सकुशल उनके निवासी स्थान हेतु रवाना किया जा चुका है।