मुजफ्फरनगर: पांच सितंबर (ए)
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने अभ्यर्थी अभिषेक कुमार को शारीरिक परीक्षा पास कराने का झांसा देकर उससे कथित तौर पर बड़ी रकम ऐंठ ली थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि अभिषेक कुमार द्वारा 30 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।जांच के दौरान, पुलिस ने सुमित कुमार को मेरठ जिले से गिरफ्तार किया। उसके पास से सेना की वर्दी, एक फर्जी पहचान पत्र, एक मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक स्कूटर बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने लखनऊ, आगरा और रुड़की जैसे शहरों में सेना की भर्ती रैलियों में असफल रहे कई अन्य व्यक्तियों को भी ठगा था।
पुलिस ने बताया कि सुमित कुमार ने शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार से तीन लाख रुपये की राशि में से एक लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।