शाहजहांपुर (उप्र): छह मई (ए) शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह में गई छह साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित की पहचान नही हो सकी है। आरोपित की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है।