बालासोर: 27 जुलाई (ए)
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है जब एक व्यक्ति खुद को एलपीजी सिलेंडर मैकेनिक बताकर सहायक प्रोफेसर के क्वार्टर में घुस गया।पीड़िता के पति द्वारा रेमुना पुलिस थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी ने दरवाजे की घंटी बजाई और महिला ने दरवाजा खोला। इसके अनुसार व्यक्ति रसोई में एलपीजी सिलेंडर की नियमित जांच करने के बहाने घर में घुसा और कथित तौर पर दरवाजा अंदर से बंदकर महिला को पकड़ने का प्रयास किया।
तहरीर के अनुसार हालांकि, महिला किसी तरह बच निकली और खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। तहरीर के अनुसार महिला ने अपने पति को फोन किया और मदद के लिए आवाज लगायी। तहरीर के अनुसार कॉलोनी के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी घर पहुंचे और आरोपी को काबू में कर लिया तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी की पहचान शंकर पात्रा के रूप में की गई है जो बालासोर जिले के नीलगिरि क्षेत्र का रहने वाला है।
इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया, जहां सरकारी क्वार्टर और महिला छात्रावास स्थित हैं।