हाईवे पर मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,चार की मौत,17 घायल

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

वाराणसी ,03 नवम्बर (ए)। यूपी के
वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के हाईवे पर सत्कार होटल के सामने बुधवार को मजदूरों से भरी पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पिकअप ओपन डाले में मजदूर भरे हुए थे। सत्कार होटल के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे। लोगों ने किसी तरह घायलों को निकाला। इसी बीच लंका थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ चार महिलाओं की मौत हो गई,जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा हैं ।पुलिस के मुताबिक, मृतकों में लीलावती (20 वर्ष), रूपा (17 वर्ष), अंजू (22 वर्ष) और कौशल्या (22 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, घायलों में बच्चों सहित कुल 18 लोग हैं। घायलों की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउद नगर क्षेत्र निवासी सुदामा , किरण देवी, ममता, पूजा, दुलारी देवी, राहुल, सत्यम, सलोनी, सनिक्षा, अनिता, दीपा, सावित्री, रवि, विनोद प्रसाद, नीलू, छोटी, संतोष,  कल्लू प्रसाद और अन्य है। 

FacebookTwitterWhatsapp