नयी दिल्ली: आठ मई (ए)।
यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई जब मेट्रो स्टेशन के पास रिक्शा चलाने वाला बंटी सिंह (48) यहां पश्चिम बंगाल निवासी 18 वर्षीय लड़की के पास पहुंचा।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने कथित तौर पर लड़की को धमकाया, उसे वहां खड़े कुछ रिक्शों के पीछे ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया।
उन्होंने बताया कि सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि लड़की पिछले एक महीने से मेट्रो लाइन के नीचे खंभे के पास रह रही थी, और भीख मांगकर गुजारा कर रही थी।
शुरू में हिंदी भाषा का ज्ञान नहीं होने के कारण लड़की को अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताने में कठिनाई हुई और फिर बंगाली भाषा को अनुवाद करने के लिए ऐसे व्यक्ति कि मदद लेनी पड़ी जो दोनों भाषाएं जानता हो।
अधिकारी ने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर काटने के निशान सहित चोट के निशान भी थे।