दो लाख रुपये का इनामी डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

पूर्णिया बिहार
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पूर्णिया: चार जनवरी (ए) बिहार के पूर्णिया जिले में सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल दो लाख रुपए का इनामी डकैत सुशील मोची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

बायसी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आदित्य कुमार ने शनिवार को बताया कि जिला पुलिस एवं विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने यह कार्रवाई बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में शुक्रवार देर रात की। उन्होंने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि मोची का पैतृक घर बिहार के अनगढ़ थाना क्षेत्र में है और वह हाल में यहां से पश्चिम बंगाल चला गया था तथा वहीं से अपना गिरोह संचालित कर रहा था। सुशील मोची पर बिहार के साथ—साथ बंगाल के कई थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज थे और दोनों राज्यों की पुलिस उसे दबोचने के लिए लगातार गिरफ्तारी अभियान चला रही थी।

Facebook
Twitter
Whatsapp