Site icon Asian News Service

एक ऐसा चोर जो फ्लाइट से आकर चुराता है कार,बेचता और निकल जाता,ऐसे खुली पोल

Spread the love


उज्जैन, 09 अप्रैल (ए)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अनोखा वाहन चोर पकड़ में आया है। जो ग्राहकों की डिमांड पर लग्जरी गाड़ियां चुराता था। इसके बाद वह उन्हें कम कीमत पर बेच देता था। सिर्फ इतना ही नहीं यह चोर फ्लाइट से सफर करता था। इस चोर का नाम है शेर सिंह राणा उर्फ शेरा है और वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है। जानकारी के अनुसार उज्जैन के कीर्ति नगर में रहने वाले दिनेश खंडेलवाल की बलेनो कार नौ फरवरी को चोरी हो गई थी। नानाखेड़ा पुलिस को संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज मिला था। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वारदात राजस्थान भरतपुर के शेर सिंह राणा उर्फ शेरा ने की है। इस पर टीम उसे खोजने गई लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इसी बीच शेरा को इंदौर पुलिस ने लसूड़िया क्षेत्र से लग्जरी कार चुराने के मामले में नोएडा से पकड़कर सेंट्रल जेल भेज दिया था। उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस चुराई गई कार के केस में उसे उज्जैन लेकर आई और 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। 
शेरा ने कबूला कि वह पहले कार क्लीनिंग का काम करता था। वहीं से उसने मास्टर डिवाइस से कार का लॉक खोलना सीखा और चोरी करने लगा। वह ग्राहक की डिमांड के अनुसार कार चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता था। कार चुराने के बाद ग्राहक को कम कीमत पर बेच देता था। नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि उज्जैन में हुई चोरी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद खोजबीन में शेरसिंह का चेहरा सामने आया। सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि वह उज्जैन के मेघदूत रिसॉर्ट में फर्जी आईडी से रुका था।

Exit mobile version