Site icon Asian News Service

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे है जौनपुर के करीब दर्जनभर छात्र,अभिभावक परेशान

Spread the love

जौनपुर,25 फरवरी (ए)। यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से उत्तर प्रदेश के तमाम परिवारों की चिन्ता बढ़ गई है। दरअसल यहां के तमाम छात्र-छात्राएं वहां फंस गए हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा मिलिट्री आपरेशन का आदेश दिये जाने के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे यहां के छात्र-छात्राओं के परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। यही नहीं, अब ऐसे बच्चों के अभिभावक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेन में इस समय यूपी के जौनपुर जिले के करीब दर्जन भर छात्र फंसे हुए हैं। इन छात्रों में जिला मुख्यालय से सटे कुद्दूपुर निवासी शैलेश सिंह की बेटी सुष्मिता सिंह , शाहापुर गांव गरिमा पाण्डेय, लाइन बाजार के आयुष कुमार , शाहगंज के विनय कुमार , ताड़तला निवासी निखिल वर्मा, नाथुपुर अहमदपुर के सौरभ यादव , शाहबदीपुर के निवासी अंकेश यादव और उज्ज्वल यादव शामिल है। यूक्रेन सभी लोग अपने वतन वापसी के लिए काफी कोशिशें कर चुके  है, मगर नाकाम है।

 परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बच्चों को यूक्रेन से भारत लाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन में फंसे सभी बच्चों के परिजन उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Exit mobile version