जौनपुर,21मार्च (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के थाना बदलापुर से आरोपी विजय गौतम पुलिस हिरासत से फरार होने के प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण पुुलिस अधीक्षक डा0अजय पाल ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पाण्डेय, निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि फरार आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है, उसकी गिरफ्तारी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया है। इस बीच पुुलिस ने हिरासत से फरार आरोपी को उदपुर गेल्हवा से गिरफ्तार किया गया, वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
