गुरुग्राम: 10 अगस्त (ए) हरियाणा के गुरुग्राम में खुद को आईएएस अधिकारी बताकर नौकरी और तबादले का झांसा देकर लोगों को ठगने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी की पहचान जय प्रकाश पाठक के रूप में हुई है और उसे आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रघुईपुर गांव का रहने वाला है.जो यहां सेक्टर-22ए में किराए के मकान में रहकर अपनी फेक अफसरगिरी का खेल कर रहा था. पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एक शख्स को नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने रविवार को उसके घर पर छापा मारा। उस वक्त आरोपी दूसरी मंजिल के बरामदे में खड़ा था. पुलिस को देखते ही छत की ओर भागा, लेकिन टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया. तलाशी में आरोपी के पास से 2.5 लाख रुपए नकद, गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड, तीन आधार कार्ड, नकली शस्त्र लाइसेंस और आयुष्मान कार्ड मिले हैं.।इसके साथ ही पैन कार्ड, पासपोर्ट, दो सरकारी मोहरें, छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, वॉकी-टॉकी सेट और लाल-नीली बत्ती भी बरामद की गई है. उसकी कार भी जब्त की गई, जिस पर आगे और पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जय प्रकाश पाठक ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन खुद को गृह मंत्रालय का वरिष्ठ आईएएस बताकर लोगों पर धाक जमाता था.