लखनऊ: नौ जुलाई (ए)।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाली एक महिला ने सात जुलाई को अपने सहकर्मी फरहाज (27) के खिलाफ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपी को मंगलवार को थाने बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।