नयी दिल्ली: 20 अगस्त (ए)
उसने बताया कि आरोपी मोहम्मद सोहिल उर्फ सोनू को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘26 जून को, 24 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोहिल ने शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने चुपके से उसके अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड किए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर, आनंद पर्वत थाने में इस घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वलसन ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, महिला का शोषण करने और उसकी सहमति के बिना उसके अंतरंग वीडियो ऑनलाइन मंच पर साझा करने में सोहिल की भूमिका की पुष्टि हुई। अपराध से संबंधित डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए।’’
पुलिस ने बताया कि आरोपी हिरासत में है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने इसी तरीके से अन्य महिलाओं को भी निशाना बनाया था।