Site icon Asian News Service

नवरात्रि पर युवाओं को सेक्स की ट्रेनिंग का विज्ञापन’, ‘सेक्स तंत्र’ पर मचा बवाल तो पुलिस ने रद्द किया कैंप

Spread the love


मुंबई, 17 सितम्बर (ए)। महाराष्ट्र के पुणे में नवरात्रि के दौरान ‘सेक्स तंत्र’ को लेकर बवाल मच गया है। पुणे पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है जिस पर सोशल मीडिया पर यह विवादित विज्ञापन शेयर करने का आरोप है। इसमें कहा गया था कि नवरात्रि स्पेशल कैंप का आयोजन होने जा रहा है। यह 3 दिन और 2 रात का ‘सेक्स तंत्र’ कोर्स है जो सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की ओर से पुणे में आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन के मुताबिक, ऑर्गेनाइजेशन ने नवरात्रि त्योहार के मौके पर युवाओं की सेक्स ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। इसमें कहा गया था कि रेसिडेंशियल कैंप के लिए 15,000 रुपये फीस होगी। 1-3 अक्टूबर के बीच होने वाले इस स्पेशल कैंप में अलग-अलग सेक्स टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
पुणे पुलिस की सोशल यूनिट ने इस मामले पर संज्ञान लिया और विज्ञापन शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की। आरोपी की पहचान रवि सिंह के तौर पर हुई है, जो यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, रवि सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऐसा विज्ञापन शेयर करने को लेकर मामला दर्द किया गया है जिस पर आपत्तिजनक तस्वीरें हैं। 
पुलिस की पूछताछ में रवि सिंह ने यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात स्वीकार कर ली है। सिंह का कहना है कि उसने सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की ओर से इसे साझा किया जो कि यूपी में रजिस्टर्ड है। रवि सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत केस दर्ज हुआ है। हालांकि, इस मामले की जांच पुणे पुलिस की साइबर यूनिट की ओर से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कैंप को रद्द कर दिया गया है।

Exit mobile version