Site icon Asian News Service

एयरो इंडिया 2023’ का समापन हुआ

Spread the love

बेंगलुरु, 17 फरवरी (ए) पांच दिवसीय एयरो इंडिया-2023 का शुक्रवार को समापन हो गया, जिसमें विमानन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के आह्वान पर जोर दिया गया।.

बेंगलुरु में आयोजित हुए ‘एयरो इंडिया’ कार्यक्रम में पहली बार अमेरिका के दल की सबसे बड़ी भागीदारी देखी गई।.

शहर के येलहंका वायु सेना स्टेशन पर अंतिम दिन बड़ी संख्या में एकत्र हुए दर्शकों को ‘मेटल बर्ड’ द्वारा किए गए हवाई करतब ने मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित भारत के स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर और अन्य हेलीकॉप्टर ‘एयरो इंडिया’ में शामिल हुए।

इसके अलावा, राफेल लड़ाकू विमान और सुखोई विमानों ने कार्यक्रम के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण एफ-35, बी-1बी लांसर्स, एफ-16 और एफ-18 की उपस्थिति थी, जिन्होंने शो में भी भाग लिया था।

शो के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन आदि ने अपने स्टॉल लगाए।

Exit mobile version