Site icon Asian News Service

हवाई सर्वेक्षण के बाद नाव से सीएम योगी ने यहां लिया बाढ़ का जायजा

Spread the love

वाराणसी, 12 अगस्त (ए)। यूपी के वाराणसी में गंगा नदी का पानी बढ़ने से मची खलबली के बीच गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसका हाल जानने पहुंचे। सीएम योगी ने पहले हवाई सर्वेक्षण कर हेलीकाप्टर से बाढ़ की स्थिति देखी। उसके बाद एनडीआरएफ की नाव से बाढ़ का हाल जानते हुए पीड़ितों तक पहुंचे। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से राहत सामग्री भी वितरित किया। राजधानी लखनऊ से हेलीकाप्टर से वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले गंगा और वरुणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों को हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर लैंड करने के बाद कार से भैसासुर घाट पहुंचे। वहां से एनडीआरएफ की नाव से गंगा से होते ही वरुणा नदी में  बाढ़ का हाल जानने सरैयां तक गए। सरैयां से सीएम योगी आलिया गार्डेन पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से राहत सामग्री का वितरण किया। 
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें दिसम्बर तक पूरी होने वाली परियोजनाओं के कार्य पर फोकस रहेगा। समीक्षा बैठक के बाद देर शाम शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसमें पार्किंग, फुलवरिया फोरलेन, स्मार्ट सिटी के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। वह यहां दर्शन-पूजन करने के बाद कॉरिडोर के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम काशी में करेंगे। 

Exit mobile version