Site icon Asian News Service

पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद अब इस मांग को लेकर सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठा यह ‘गूंगा पहलवान’, जानें वजह

Spread the love

नई दिल्ली,10 नवम्बर (ए)। गूंगा पहलवान के नाम से मशहूर हरियाणा के वीरेंद्र सिंह को हाल में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह अवॉर्ड भेंट किया किन्तु देश के चौथे सबसे बड़े अवॉर्ड को पाकर भी पहलवान वीरेंद्र सिंह खुश नहीं है और उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से एक मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर वह दिल्ली में सीएम खट्टर के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वीरेंद्र सिंह ने राज्य में उनके जैसे मूक बधिर पैरा खिलाड़ियों को समान अधिकार देने की मांग की है। 
हरियाणा में झज्जर जिले के रहने वाले सिंह बोल और सुन नहीं सकते। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह अपने पद्मश्री, अर्जुन अवॉर्ड और बाकी अन्य इंटरनेशनल मेडल के साथ हरियाणा भवन के बाहर फुटपाथ पर बैठे हुए हैं। पहलवान सिंह ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, मैं दिल्ली में हरियाणा भवन में आपके निवास के फुटपाथ पर बैठा हूं और मैं यहां से तब तक नहीं हिलूंगा, जब तक आप मूक बधिर जैसे पैरा खिलाड़ियों को समान अधिकार नहीं देते। जब केंद्र सरकार हमें समान अधिकार देती है तो आप क्यों नहीं?

Exit mobile version