Site icon Asian News Service

शादी के बाद जब पत्‍नी को पता चला पति की ‘कमी,’ तो थाने में दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा

Spread the love


गोरखपुर, 19 फरवरी (ए)। यूपी के गोरखपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ शादी के बाद पहली रात को जब पत्‍नी को पति की कमी के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने इस बारे में ससुरालवालों से पूछताछ की तो सबने उल्‍टे उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। पति ने डराया कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। तब किसी तरह वह अपने मायके चली गई लेकिन अब एक साल बाद उसने रामगढ़ताल थाने जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। 
लड़की का कहना है कि गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा के एक लड़के से 13 फरवरी 2020 को उसकी शादी हुई थी। ससुरालवालों ने जितना दहेज मांगा परिवार ने उतना दिया। लेकिन ससुराल आने पर पता चला कि पति को यौन सम्‍बन्‍धी बीमारी है। सात साल से उसका इलाज चल रहा है लेकिन शादी से पहले ससुराल वालों ने इस बारे कुछ भी नहीं बताया था। पति की बीमारी की वजह से वैवाहिक रिश्ता कायम नहीं हो सका। उसने शिकायत की तो पति ने इस बात को छिपाकर रखने को कहा। यही नहीं उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा। वह धमकियां देता था कि यदि किसी को सच बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। तब एक किसी तरह जान बचाकर वह अपने मायके चली गई। पिछले दस महीने से पति और ससुरालवाले बीमारी के ठीक हो जाने का झूठा आश्‍वासन दे रहे थे। हाल में डॉक्‍टर से खुद बात की तो पता चला कि यह जरूरी नहीं है कि वह ठीक हो ही जाए। इसके बाद उसने थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया। लड़की ने थाने में तहरीर के साथ पुलिस डॉक्‍टर का पर्चा भी दिया है। उसने बताया कि इसी पर्चे को लेकर उसके मायके के लोग डॉक्‍टर के पास गए थे। डॉक्‍टर ने बताया कि बीमारी गंभीर है। यह जरूरी नहीं कि लड़का ठीक हो जाए। इस बारे में रामगढ़ताल थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में यदि किसी की गलती मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version