Site icon Asian News Service

सोनिया व राहुल के बाद ईडी का महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब पर शिकंजा,पूछताछ के लिए बुलाया कल

Spread the love


नई दिल्ली, 14 जून (ए)। महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने समन जारी कर परब को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित दापोली रिजॉर्ट मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। हाल ही में ईडी ने परब के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सात जगहों पर तलाशी अभियान चला था। परब के घर पर भी तलाशी ली गई थी।
जानकारी के मुताबिक यह केस रिसॉर्ट निर्माण के दौरान कोस्टल रेगुलेशन जोन से जुड़े नियमों की अनदेखी करने के संबंध में दर्ज किया गया है। बता दें कि मार्च में हुई छापेमारी में इनकम टैक्स विभाग को कुछ कागजात मिले थे। इसके मुताबिक ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने दापोली में 2017 में एक करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। 2019 में रजिस्टर हुई यह जमीन 2020 में 1.10 करोड़ रुपए में सदानंद कदम को बेच दी गई थी

Exit mobile version