Site icon Asian News Service

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला,बोले झूठ बोलने वाली पार्टी में सब परेशान

Spread the love


जौनपुर,05 सितम्बर (ए)। दिवंगत सपा नेता डॉक्टर के पी यादव के घर रविवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला और कहा कि झूठ बोलने वाली पार्टी भाजपा ने किसानों नौजवानों सबके साथ धोखा किया है। जिस तरह से कोरोना काल में भाजपा ने प्रदेश के लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया था वैसे अब बच्चों को छोड़ दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है। इस सरकार ने सिर्फ अमीरों के लिए काम किया है। सरकारी संपत्ति को बेचने का कार्य कर रही है। उन्होंने उज्जवला योजना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से गरीबों को गैस सिलिंडर दिया जा रहा है, लेकिन महंगाई इस तरह से बढ़ा दी गई है कि उज्ज्वला योजना का नाम अब बुझजला रख देना चाहिए। गरीब परिवार के लोग गैस सिलिंडर भी नहीं भरवा पा रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ा रही है, लेकिन किसानों की आय अब तक नहीं बढ़ी। इस सरकार में शिक्षकों का सबसे बहुत अपमान हुआ है। समाजवादी पार्टी इनकी हर स्तर से मदद को तैयार है। अब रह वर्ग बदलाव चाहता है। मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उज्ज्वला का नाम बदल कर बुजला रख देना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहाकि मुजफ्फरनगर में किसानों और भदोही में शिक्षकों और युवाओं की भीड़ ने साबित कर दिया है कि लोग परिवर्तन चाहते है। उन्होंने कहाकि सपा समाजवादी कार्ड खेलेगी क्योंकि यह सरकार गरीबो का पैसा अमीरों को देने में लगी है। उन्होंने कहाकि 2022 के विधान सभा चुनाव में कोशिश करेंगे कि छोटे दलों को साथ लेकर चले और 2022 में सपा की सरकार बनेगी।

Exit mobile version