लखनऊ: 14 नवंबर (ए)
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दल नहीं, बल्कि छल है।सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया। वह तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत बाकी जगहों पर नहीं हो जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे यह खेल इनको नहीं खेलने दिया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि सीसीटीवी की तरह हमारा ‘पीपीटीवी’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबो को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।