गजब: भदोही भेजी जाने वाली कोरोना टीके की खेप बरेली पहुंची

उत्तर प्रदेश भदोही
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

भदोही , 14 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए भदोही भेजी जाने वाली टीके की खेप गलती से बरेली पहुंच गई है।

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीके की 648 खुराकें मिर्जापुर के रास्ते भदोही पहुंचाई जानी थीं।

उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में लगाए जाने वाले टीके की खेप को मिर्जापुर भेजा गया था, मगर मिर्जापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभु दयाल वर्मा ने बताया कि भदोही भेजी जाने वाली खुराक मिर्जापुर नहीं पहुंची है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की पड़ताल में पाया गया कि भदोही भेजी जाने वाली खेप दरअसल गलती से बरेली पहुंच गई है। बरेली जिला प्रशासन से सत्यापन के बाद पुलिस की एक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी टीके की खुराक लेने के लिए बरेली गए।

प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में जिले में 5296 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp