Site icon Asian News Service

गजब का अंधविश्वास: मृतक की आत्मा लेने सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजन, फिर जो किया…

Spread the love

जयपुर,29 अप्रैल (ए)। एक तरफ तो देश और दुनिया 21वीं सदी में हाईटेक होती जा रही है अब वीडियो कॉल करने जैसी तकनीक सामान्य बात हो चुकी है। इंसान चांद सहित मंगल ग्रह पर पहुंच चुका है। इसके बाद भी देश में अंधविश्वास अभी भी कायम है। आज भी लोग अस्पतालों में अपने मृत परिजनों की आत्मा को लेने के लिए पहुंचते हैं। कपासन क्षेत्र के रामथली गांव के कुछ निवासी पिछले वर्ष केंसर के चलते उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी आत्मा की जोत लेने चिकित्सालय पहुंच गए। यहां उन्होंने जिस वार्ड में उस व्यक्ति की मृत्यु हुई थी,वहां पर कुछ अनुष्ठान कर देशी घी का दीपक जलाकर मृतक की आत्मा को एक मटके में रख अपने घर ले गए। मान्यता है कि मृत आत्माओं को किसी खास जगह स्थापित करने से उनकी मुक्ति हो जाती है। इसी मान्यता के चलते चिकित्सालय में जोत ले जाने की प्रथा आज भी बनी हुई है। हालांकि चिकित्सालय प्रशासन द्वारा वार्डों में इस तरह के क्रियाकलापों पर रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी अंधविश्वास इन सभी रुकावटों पर भारी पड़ता ।

Exit mobile version