जौनपुर,24 सितंबर (ए)। यूपी के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सखैला गांव से एक खबर ऐसी आई है जो चौंकाने वाली है। यहां के निवासी मोनू सोनकर माता दुर्गा की भक्ति में इतना तल्लीन हो गया कि उसने 9 दिन का कलश अपने सीने पर स्थापित कर एक अनूठी मिशाल पेश की है। मोनू की मां मीना सोनकर ने बताया कि मोनू जब करीब नौ साल का था तब से अपने पिता के साथ नवरात्र का व्रत रहता था। इस बार मोनू को स्वप्न आया और मोनू
ने इस बार अपने सीने पर नौ दिवस के लिये कलश स्थापित कर दिया जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा है।
